रामपुर, मई 31 -- शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, निदेशक पंचायती राज अमित कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में आकांक्षात्मक विकास खंड सैदनगर में अब तक की गई प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी ने इंडिकेटर वार कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के इंडिकेटर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम फेलो यूनिसेफ के डाटा से सर्वे करते हुए वास्तविक जानकारी प्राप्त करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विकास खंड सैदनगर में राजकीय इंटर कालेज में स्वीकृत पदों के सापेक्ष काफी कम पद भरे होने के कारण विकास खंड का इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रभावित होता है। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि इस संबंध में शासन को अवगत कराएं। आईसीडीएस विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कह कि गर्भवती म...