अमरोहा, मार्च 12 -- नोडल अधिकारी क्वैक्स डा़ शरद कुमार ने मंगलवार को झोलाछापों पर कार्रवाई कर अमरोहा शहर में अवैध संचालित क्लीनिक व लैब को सील किया। शहर में बंबूगढ़ तिराहे पर चिड़िया वाला बाग में संचालित एक चाइल्ड हेल्थ केयर पर नोडल अधिकारी ने डीआई रुचि बंसल संग छापा मारा। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर से बरामद की गई दवाओं को डीआई ने जब्त कर लिया। भर्ती चार बच्चों को नोडल अधिकारी ने रेफर कर हायर सेंटर भिजवाया। टीम को देख संचालक मौके से भाग निकला। नोडल अधिकारी ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...