महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी फूलचन्द्र कुशवाहा ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण को अधिकारियों के साथ बैठक की। नोडल अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक-अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण को लेकर जिम्मेदारों द्वारा वादकारियों को नोटिस जारी किया जाय। न्यायालय से जारी कुल नोटिस में से अभी तक केवल 25 प्रतिशत समन ही न्यायालय में प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार नागर ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य न्यायालय में लंबित वादों की संख्या को कम करना और नागरिकों को त्वरित न्याय प्रदान करना है। ऐसे में सभी न्यायिक अधिकारी स...