महाराजगंज, मई 25 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद के नोडल अधिकारी-विशेष सचिव आवास मनोज कुमार द्वितीय ने गोसदन मधवलिया का निरीक्षण किया। पशु शेडो को देखा और पशुओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने शेड के भीतर नाद की संख्या बढ़ाने और नर गोवंशों को अलग रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पशुओं को खिलाने के लिए भंडारित साइलेज का प्रमाण पत्र पशुपालन विभाग से प्राप्त करने को निर्देशित किया। परिसर की साफ-सफाई सुबह और शाम दोनों समय सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने केयर टेकर की संख्या में वृद्धि का निर्देश देते हुए 30 पशुओं पर 1 केयर टेकर की उपलब्धता करने के लिए कहा। वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन बढ़ाने और उनका बेहतर विपणन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, बीडीओ निचलौल शमा सिंह...