पीलीभीत, मई 25 -- पीलीभीत, संवाददाता। नोडल अधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक पार्क योजना के अन्तर्गत स्वीकृत मझोला-बिरहनी (भरा पचपेड़ा) अन्य जिला मार्ग का चार लेन (लम्बाई 13.100 किमी) में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। स्वीकृत लागत 113.1819 करोड़ रुपये और अनुबन्धित लागत 64.3009 करोड़ रुपये है। पांच जुलाई 2024 को शुरूआत होकर इसें चार अक्टूबर 2025 को पूरा करा लेने का लक्ष्य है। बीपी कान्स्ट्रक्शन गाजियाबाद की निगरानी में कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता को देखा गया। डीबीएम मार्ग का कार्य लगभग 7.50 किमी लम्बाई में पूर्ण पाया गया और शेष कार्य प्रगति में पाया गया। इसी मार्ग के चैनेज 3.500 से 7.000 उत्तराखण्ड भाग में पेड़ों का पातन कार्य बाकी है। कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि पातन की नीलामी 13 मई क...