अंबेडकर नगर, जून 21 -- एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग की निगरानी के लिए नामित नोडल अधिकारी एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव प्रांजल यादव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन चंद्रशेखर आजाद पार्क (कचेहरी रोड पर मुख्य विकास अधिकारी आवास के सामने) आयोजित होगा। योग दिवस कार्यक्रम की समस्त तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। योग दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की तैयारी कर ली गई है। विभागवार जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राज...