रामपुर, सितम्बर 28 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर बिना पंजीकरण के चल रहे जहरा क्लीनिक जच्चा-बच्चा केन्द्र को शनिवार को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से बिना पंजीकरण के चल रहे अन्य नर्सिंग होम के संचालको में हड़कंप मचा है। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गली मौहल्लों में नर्सिंग होम,जच्चा बच्चा केंद्र,क्लीनिक का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसके चलते इन अस्पतालों में लगातार जच्चा और बच्चा की जाने जा रही है। काफी दिनो से स्वास्थय विभाग को नर्सिंग होम संचालकों शिकायते मिल रही थी। जिस पर शनिवार को जिला नोडल अधिकारी डा. देवेश चौधरी ने नगर में बिना पंजीकरण, झोलाछापों एवं फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग होमो के खिलाफ अभियान चलाया। स्वास्थय विभाग की टीम ने नगर पंचायत नरपत नगर में जहरा क्लीनिक जच्चा बच्चा केन्द्र पर छा...