मऊ, अगस्त 9 -- मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक के ग्राम सुतरहीं में स्थित राजकीय बालिका हाईस्कूल में शुक्रवार की सुबह लखनऊ से आए नोडल अधिकारी वरिष्ठ परियोजना विशेषज्ञ जिवेन्द्र सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की दीवारों पर बने विभिन्न चित्रों को देख काफी प्रभावित हुए। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर और अंदर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। शिक्षकों की उपस्थिति आदि के बारे में विद्यालय के हेडमास्टर सुषमा यादव से जानकारी प्राप्त की। लगभग एक घंटे तक निरीक्षण के बाद वापस लखनऊ को रवाना हो गए। इस अवसर पर सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, अमित कुमार यादव आदि शिक्षा विभाग के अधिकारी साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...