चम्पावत, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा तिवारी से वार्ता कर महाविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और भौतिक व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। छात्र प्रतिनिधियों ने कॉलेज से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान को नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया। उन्होंने कॉलेज भवन की मरम्मत, परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने, विज्ञान प्रयोगशालाओं के उन्नयन, विद्यालय में शौचालयों की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल सुविधा और परिसर की स्वच्छता जैसे मुद्दे उठाए गए। नोडल अधिकारी बृजवाल ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि समाधान के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने...