अमरोहा, फरवरी 15 -- नोडल अधिकारी झोलाछाप डा.शरद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अवैध संचालित जीवन पैथोलॉजी लैब के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने बताया कि विभाग अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब, क्लीनिक, अस्पताल और नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चला रहा है। बीती चार फरवरी को नोडल अधिकारी डा.शरद कुमार ने अंबरपुर चौराहे पर जीवन पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया था। लैब में सिरसा खुमार गांव निवासी आफताब और मझोली गांव का रहने वाला कमल कुमार थे। टीम को देखकर लैब संचालक शिव कुमार मौके से फरार हो गया था। लैब बिना योग्य चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ के संचालित की जा रही थी। इस पर नोडल अधिकारी ने लैब को सील करते हुए संचालक को नोटिस देकर जवाब तलब किया था। लेकिन संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया। मामले में ...