रामपुर, मार्च 7 -- शासन द्वारा नामित जिले के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सुभाष चंद्र शर्मा ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी ने शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा से संबंधित योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन होना चाहिए। जिला पूर्ति अधिकारी को सभी राशन कार्ड धारकों की फैमिली आईडी बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक न होने के कारण उन्हें पेंशन नहीं म...