देवरिया, जून 1 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद बृजराज सिंह यादव ने शनिवार को आकांक्षात्मक ब्लॉक गौरीबाजार के लवकनी में चौपाल लगा विकास कार्यों की समीक्षा किया। इसके पूर्व परषोतिमा में समरकैंप, पथरहट के टीएचआर प्लांट, सीएचसी, पाननकुंडा में स्थलीय कार्यों का जायजा लिया। गौरीबाजार के लवकनी में शनिवार शाम पीएमश्री स्कूल परिसर में ग्रामीणों की चौपाल में नोडल अधिकारी बृजराज सिंह यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं बुनियादी ढांचे की स्थिति की विस्तार से जानकारी लिया। विकास कार्यों की समीक्षा में पैरामीटर को पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओं का गोदभराई व बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इसके पूर्व सीएचसी मे...