शामली, मई 25 -- शामली। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिले के नामित नोडल अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने शनिवार को जनपद में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्राम पंचायत जलालपुर के पंचायत सचिवालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय गन्देवडा कंपोजिट में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर दोनों ग्रामों के विकास कार्यों की हकीकत को घ्जाना और मौके पर जो भी ग्रामीणों द्वारा समस्या बताई गई उनके निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी ने सचिवालय जलालपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय गन्देवडा में आयोजित ग्राम चौपाल में दोनों ग्रामों के विकास कार्यों की हकीकत को जानते हुए ग्रामों में जो भी कार्य हुए हैं। उनका सत्यापन ग्राम वासियों से कराते हुए जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जहां भी अभी पानी के कनेक्शन नहीं हुये है एवं पेयजल आपूर्ति ...