संतकबीरनगर, दिसम्बर 21 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। नोडल अधिकारी डा. नवीन कुमार ने शनिवार को क्षेत्र के स्थायी गो-आश्रय स्थल बढ़या ठाठर एवं कान्हा गो-आश्रय स्थल मेंहदावल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। मवेशियों के रख-रखाव की व्यवस्था पर वह संतुष्ट दिखे, जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने गो-आश्रय स्थलों में रह रहे गोवंशों की संख्या, उनके स्वास्थ्य, चारे-पानी की उपलब्धता तथा साफ-सफाई की स्थिति की बारीकी से जानकारी ली। निरीक्षण में गो-आश्रय स्थल बढ़या ठाठर में कुल 295 गोवंश तथा कान्हा हाउस मेंहदावल में 31 गोवंश मौजूद पाए गए। गोवंशों के लिए भूसा, पशु आहार एवं चोकर भंडार कक्ष में उपलब्ध मिला। ठंड से बचाव के लिए किए गए इंतजामों को भी नोडल अधिकारी ने परखा...