पीलीभीत, मई 26 -- विशेष सचिव, नगर विकास/नोडल अधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने दूसरे दिन विकास खण्ड पूरनपुर के अस्थाई पशु आश्रय स्थल माधोटांडा समेत अन्य गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नियमित गोवंशों की देखरेख के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि गोशाला में गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। ग्राम पंचायत माधोटांडा के अंतर्गत गांव परशुरामपुर में संचालित गोशाला की क्षमता 90 गोवंश की है, जिसके सापेक्ष 111 गोवंश संरक्षित पाए गए। लू से बचाव के लिए टाट के बोरे लगाए गए हैं। टिनशेड में पंखे लगे हैं। प्रांगण में छायादार वृक्ष हैं। गोशाला को चारों तरफ से सुरक्षित किया गया है। मौके पर 2...