बागपत, जुलाई 8 -- जिले के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव आयुष एवं खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन रंजन कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था, विकास व राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को पारदर्शी व समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम डेशबोर्ड में खराब प्रदर्शन वाले विभागों को सुधर जाने की चेतावनी भी दी। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शहीद स्मारक पर आम का पौधा रोपित कर जनपदवासियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। किसानों को एक-एक पौधा देकर अभियान से जोड़ने व औषधीय, फलदार, छायादार पौधों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। 69384 औषधीय पौधे लगाए जाने की कार्य योजना बनाई गई है। नकली खाद्य सामग्री व औषधियों पर सख्त रोक लगाने को कहा। उन्होंने खाद्य सुरक्षा, पशुपालन व ...