संभल, जून 1 -- ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में आकांक्षात्मक ब्लॉक गुन्नौर की प्रगति की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी अवनीश सक्सेना (सचिव, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ) ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ब्लॉक के पिछड़ेपन के कारणों का मूल्यांकन कर विकास खंड कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, आधारभूत अवसंरचना और सामाजिक विकास जैसे पांच क्षेत्रों के कुल 50 इंडीकेटर्स के आधार पर कार्य किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय कार्यों की नियमित समीक्षा, निरीक्षण और निगरानी करें। साथ ही सभी इंड...