सीतापुर, मार्च 6 -- महमूदाबाद, संवाददाता। इस बार होली और जुमे की नमाज एक साथ पड़ रही है। इसलिए सभी रोजेदार घर से नजदीक की मस्जिद में नमाज अदा कर लें। रंगों का त्योहार आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप का है, इसलिए इसमें शांति बनाए रखें। यदि शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बातें महमूदाबाद कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि यदि रंग से परहेज करने वाले लोगों को होली के दिन घर से निकलना है तो बच के निकलें। होलिहार भी ऐसे लोगों पर जबरिया रंग न डालें जिन्हें रंगों से परहेज हो। सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोग एकता की ऐसी मिशाल कायम करें कि प्रशासन को त्योहार सकुशल संपन्न करवाने के लिए शांति कमेटी की बै...