अमरोहा, जुलाई 9 -- आयुक्त परिवहन एवं पौधरोपण अभियान के लिए नामित जिले के नोडल अधिकारी बृजेश नारायण सिंह की अध्यक्षता एवं डीएम निधि गुप्ता की मौजूदगी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पौधरोपण महाअभियान-2025 के तहत नौ जुलाई को किए जाने वाले वृहद पौधरोपण की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अभियान के प्रभावी व सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार संग चर्चा कर नोडल अधिकारी ने कहा कि अभियान में सभी विभाग, सामाजिक संस्था, स्कूली बच्चे, युवा, महिला, उद्यमी, व्यापारी, प्रबुद्धजन एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। नोडल अधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को साथ जोड़ने पर जोर दिया। गड्ढा खुदान व पौध उठान की जानकारी लेते हुए कहा सभी विभागों से कार्य योजना को अच्छे ढ...