जौनपुर, मई 25 -- सिकरारा। जौनपुर शासन से नामित नोडल अधिकारी ,निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अंकित अग्रवाल ने रविवार को सिकरारा विकास खण्ड के फूलपुर गांव में जलजीवन मिशन योजना के तहत कराए गए कार्यो का निरीक्षण किये।उन्होंने फूलपुर के राजस्व गांव आराजी की दलित बस्ती में घर घर जाकर हर घर जल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बात की। लाभार्थियों ने बताया कि दो तीन दिन से पानी आ रहा है।बता दे उक्त गांव में 175 किलो लीटर की क्षमता का ओवर हेड निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ गांव में पानी की सप्लाई भी चालू हो गई है।नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल ने लाभार्थी के घर जाकर पानी की गुणवत्ता की जांच करने को नियुक्त समूह की दीदियों से सप्लाई किये जा रहे जल का फ्लोराइड टेस्ट,पीएच मान व टीडीएस की जांच कराई,हालांकि कि अधिकारियों के सामने जल की गुणवत्ता क...