आगरा, मई 31 -- शासन की आकांक्षात्मक विकास खंड में 50 बिंदुओं पर काम चल रहे हैं। कामों की प्रगति की समीक्षा करने सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज नोडल अधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने शुक्रवार को समीक्षा की। इस दौरान नोडल अधिकारी ने कुछ योजनाओं, कार्यक्रमों में डाटा की ऑनलाइन फीडिंग एवं वास्तविक प्रगति में मिसमैच पाने पर सुधार के निर्देश दिए हैं। डाटा फीडिंग के संबंध में जरूरत अनुसार प्रशिक्षण देकर सुधार करने के लिए भी कहा है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर हुई समीक्षा में अमांपुर विकास खंड में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के संचालन की अपडेट स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा पर अधिकारियों से बात की गई। उन्होंने स्वास्थ्य एवं पोषण, बेसिक शिक्षा, कृषि, ग्रामीण पेयजल, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोशल डेवलेपमेंट, पंचायती राज सहित अन...