कौशाम्बी, मई 30 -- शासन स्तर पर नामित नोडल अधिकारी अनिल कुमार यादव ने शुक्रवार को उदयन सभागार में आकांक्षी ब्लॉक के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा मौजूदा समय में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हो रही है। ट्रांसफर-पोस्टिंग बच्चों के अनुपात को ध्यान में रखते हुए किया जाय। उन्होंने आकांक्षी ब्लाकों में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने आकांक्षी ब्लाकों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा के स्तर पर क्या कार्रवाई की गयी है इसकी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है। इस बात का ख्याल रखा जाय कि शिक्षक और बच्चों के अनुपात को देखते हुए ही पोस्टिंग हो। जहां बच्चें ज्यादा हो वहां अध्यापकों की संख्या बढाएं। सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्ण रूप से कायाकल्पित ह...