संभल, अप्रैल 29 -- थाना असमोली क्षेत्र के संभल जोया मार्ग स्थित मातीपुर में नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने मंगलवार को झोलाछाप क्लीनिकों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नोडल ने क्लीनिक व लैब पर पहुंचे, जहां उन्होंने दस्ताबेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं दिखा सके। उसके बाद नोडल अधिकारी ने एक पैथोलॉजी लैंब व मीरा क्लनीकि, एमएस मलिक बंगाली, जनता पैथलॉजी लैब को सील कर दिया। नोडल अधिकारी ने तीनों अवैध संचालकों को खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...