पीलीभीत, जून 1 -- पूरनपुर, संवाददाता। शासन की ओर से संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का धरातलीय निरीक्षण को नोडल अधिकारी कुमार प्रशांत अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की दोपहर करीब एक बजे पूरनपुर पहुंचे। सभी विभागों के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की फीड बैक दी। इसके बाद वह महिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर प्रसव, दवा और जांच सहित कई बिंदुओं पर जांच की। ग्राम सचिवालय, उपकेंद्र, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की जमीन हकीकत जानने के लिए प्रत्येक जिला के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं। पीलीभीत का नोडल अधिकारी समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत को नामित किया गया है। वह अपने तय का...