बहराइच, मई 24 -- बहराइच। जिले की नोडल अधिकारी आईएएस दीपा रंजन ने शनिवार को मिहींपुरवा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का स्थालीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी के समक्ष जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध जल मुहैया कराने के दावों की पोल खोली। उन्होंने कहा कि पानी मिलने के नाम पर सिर्फ छलावा किया जा रहा है। इस पर नोडल अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही पर कार्रवाई होगी। इसके बाद वह सेमरहना स्थित वृहद गौशाला का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गो पूजन किया। गौशाला में पानी, भूसा , दाना एवं रखरखाव की स्थिति को देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...