फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नोडल अधिकारी/विशेष सचिव श्रम कु नाल सिल्कू 23 और 24 मई को जनपद में विकास कार्यो की हकीकत देखने को आएंगे। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। विकास योजनाओं के पूरा होने में देरी हो रही है उस पर प्रशासन की ओर से पूरा ध्यान लगाया गया है। इसके साथ ही विकास योजनाओं की पुस्तिका बनाने का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। नोडल अधिकारी किसी एक ग्राम पंचायत का निरीक्षण करेंगे। लाभार्थीपरक योजनाअेां की भी समीक्षा की जाएगी। इस बीच जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुये प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी की ओर से जनपद में जल जीवन मिशन की हर घर जल परियोजना, गो आश्रय स्थल, पचास करोड़ से अधिक की लागत की परियेाजनाओं का निरीक्षण...