मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- मिर्जापुर। दीवानी कचहरी परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रयागराज हाई कोर्ट के न्यायाधीश व नोडलअधिकारी और जिला जज अरविंद कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान अन्य न्यायाधीश अधिकारी भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 20 हजार वादो का निस्तारण करने के लिए पंजीकरण किया गया है। जिले के सभी तहसीलों में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। वही दीवानी कचहरी परिसर में मुकदमों का निस्तारण कराने के लिए सुबह 10:00 बजे वादकारी और अधिवक्ता पहुंच गए थे। लोक अदालत में बैंक के ऋण संबंधित विवादों कभी निस्तारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...