फतेहपुर, अप्रैल 22 -- फतेहपुर। माध्यमिक एवं परिषदीय स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होने पर स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए विभाग ने 146 नोडल अधिकारी नामित किए थे। नामित अधिकारी नामांकन बढ़ाने के साथ-साथ अब गांव कस्बों में खुले अमान्य विद्यालयों को चिन्हित कर विभाग को रिपोर्ट सौंपेंगे। जिले में अमान्य स्कूलों के संचालन होने से माध्यमिक एवं परिषदीय स्कूलों में नामांकन अभियान में रोड़ा बने हुए हैं। जिससे नामांकन स्तर लगातार गिरता जा रहा था। विभाग ने अमान्य स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए न्याय पंचायत वार 146 नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जा चुका है जो अमान्य स्कूलों को चिन्हित कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौपेगे। ताकि अमान्य स्कूलों के संचालन पर रोक लगाई जा सके। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि सभी नामित नोडल अधिकारियों को नामांकन बढ़ाने ...