संभल, जून 2 -- आकांक्षात्मक विकासखंडों में विकास कार्यों के परीक्षण को शासन से नामित नोडल अधिकारियों ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। आईसीडी, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन, ओडीएफ समेत विभिन्न योजनाओं के क्रियांवयन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और डेटा संकलन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी डॉ. वंदना वर्मा ने आईसीडी की समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अनुकूलित पेयजल, शौचालय की व्यवस्था दुरस्त रखी जाए। पोषण टैकर एप पर सही डाटा फीड़ करें, जिससे लाभार्थियों को दिक्कत न हो। जल जीवन मिशन के तहत डाली गईं पाइपलाइन में लीकेज को सही कराते हुए सड़कों को दुरस्त कराया जाए। साथ ही लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया जाए। नोडल अधिकारी शिव प्रसाद ने जुनावई व पवांसा ब्लॉक के इंडीकेटर्...