लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम-1994 (पीसीपीएनडीटी अधिनियम-1994) पर प्रदेश के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अभियोजन अधिकारी, जिला नोडल अधिकारियों की क्षमता वर्धन के लिए रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में आयोजित शिविर में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ की न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा मुख्य अतिथि थीं। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को अधिनियम के उद्देश्य, प्राविधानों, संशोधन के साथ-साथ परिवादों के संज्ञान व पैरवी के लिए कानूनी व तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी गई। उन्हें हाई कोर्ट द्वारा दी गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जेटीआरआई के निदेशक दिवेश चंद्र सामंत, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्...