कोटद्वार, सितम्बर 11 -- राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में बुधवार दोपहर से नैसकाम एव वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से पौड़ी एवं हरिद्वार जिले के राजकीय महाविद्यालयों के कौशल विकास कोर्स के नोडल अधिकारियो के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉक्टर राखी डिमरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा इन कार्यक्रमों को चलाने का उद्देश्य छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देना है जिससे वे आत्मनिर्भर बनें। कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण,आर्थिक विकास एव रोजगार सृजन में सहायक है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले सत्र में नेस्कॉम से आए प्रशिक्षक संकल्प मदान ने राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रमों के बार...