इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- इटावा, संवाददाता। सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान थाने में तैनात पुलिस कर्मियों से असलहे चलवाकर भी देखे। निरीक्षण के दौरान मालखाना व हवालात में पर्याप्त रोशनी न होने पर टार्च जलाकर निरीक्षण किया। जीआरपी सीओ निरीक्षण करने दोपहर एक बजे पहुंचे। उन्हें सबसे पहले थाने पर गार्द द्वारा सलामी दी गई। हथियारों को खुलवाकर देखा। मालखाने में रखे सामान और बरामद सामग्री की स्थिति को भी ध्यानपूर्वक परखा गया। थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश शर्मा के साथ हवालात के निरीक्षण के दौरान वहां पर्याप्त रोशनी न होने पर सीओ ने टॉर्च की रोशनी में अंदर जाकर व्यवस्था देखी और साफ-सफाई तथा रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। थाना परिसर म...