इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- फोटो-3 केक काटकर बाल दिवस मनाते नन्हें मुन्हे बच्चे जसवंतनगर। बचपन ए प्ले स्कूल में बच्चों ने बाल दिवस के उपलक्ष्य पर खूब धूम मचाई। इस दौरान स्कूल एमडी राहुल दीक्षित ने बच्चों को बताया है कि 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन मनाया जाता है। नेहरू जी बच्चों के अधिकार और शिक्षा प्रणाली के समर्थक थे। उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं, इसलिए उनकी भलाई का ध्यान रखा जाना चाहिए। नेहरू बच्चों में चाचा बतौर लोकप्रिय थे इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू की तस्वीर पर स्कूल के एमडी राहुल दीक्षित के द्वारा माल्यार्पण करने के साथ शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र-छ...