इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- फोटो-5 विजेताओं को सम्मानित करते प्रधानाचार्य सुनील दत्त अवस्थी इटावा, संवाददाता। जी.सी. जीनियस विद्यालय में किट्स रेस, डूडल आर्ट, तथा ट्राइकलर फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। किट्स रेस प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से कक्षा 1 तक में छोटे बच्चों ने उत्साह और जोश से भाग लिया। जिसमें अनमोल, आरोही, अंश और आदर्श ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीया स्थान पर आरव राजपूत, आराध्या, तनुष्का मिश्रा और आयुष राजपूत रहे। आईएसआई के साथ आर्यन, करतार, हितांशु, मयंक और मयंक चौहान को तृतीय पुरस्कार मिला। डूडल आर्ट प्रतियोगिता कक्षा 5 से 8 तक में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता से सुंदर चित्रों का निर्माण किया। जिसमें आरोही, ...