शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- -नवगठित एम पैक्स फिरोजपुर डूंडा के एक ट्रक को रवाना करने से पहले नारियल फोड़ा गया -ददरौल विधानसभा के मदनापुर ब्लॉक में स्थित समिति का डीसीबी चेयरमैन ने किया उद्घाटन ---- फोटो 08:::नारियल फोड़कर ट्रक को रवाना करते सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर। -- शाहजहांपुर, संवाददाता। ददरौल विकासखण्ड क्षेत्र के मदनापुर ब्लॉक में नवगठित एम पैक्स फिरोजपुर डूंडा में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने व्यवसाय का नारियल फोड़कर औपचारिक रूप से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एक ट्रक डीएपी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों और सहकारिता पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि सहकारिता से समृद्धि कार्यक्रम के तहत अब वह दिन दूर नहीं जब किसानों को उनके घर पर खाद, बीज और यूरिया जैसे उर्वरक उपलब्ध कराए जाएंगे। दूरदराज क...