नूंह, नवम्बर 19 -- हरियाणा के नूंह में एक डांसर के साथ ना पहले गंदी हरकत की गई बल्कि विरोध करने पर उसे पूरी तरह पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डांसर एक शादी से पहले के एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंची थी। दूल्हे के के रिश्तेदारों के साथ वह नाच रही थी, तभी एक शख्स ने पैसे देने के बहाने उसे गलत तरीके से छुआ। डांसर ने उसका हाथ झटका और थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया। इससे भड़के शख्स ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली। किसी तरह उसे वहां से निकाला जा सका। पूरी घटना को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी हाथ में नोट लिए हुए डांसर के करीब नाच रहा है। वह शख्स नोट देने के बहाने अपना हाथ डांसर के शरीर तक ले जाता है। डांसर अचानक हुई इस हरकत ...