लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- क्षेत्र के गांव गुलरिया परवस्त नगर में दुकानदार को नोट छुट्टा करने से मना करना भारी पड़ गया। आरोपियों ने सरेराह दुकानदार की लात घूसा और डंडों से पिटाई कर जख्मी कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुलरिया परवस्त नगर निवासी राजाराम ने पुलिस को बताया हुआ सुबह 10 बजे गांव में अपनी परचून की दुकान पर था तभी गांव के अरुण कुमार 200 का नोट छुट्टा करने को कहने लगे। सुबह-सुबह पैसा न होने पर मना कर दिया। इस पर क्षुब्ध होकर आरोपी और उसके सहयोगी हरिद्वार राजाराम और मुकेश ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...