लखनऊ, अगस्त 8 -- नोट के आकार की कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले दो टप्पेबाजों को नाका पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों ने कुछ दिन पूर्व एक व्यवसायी से 70 हजार रुपये गूगल-पे पर लेकर उसे एक लाख बताकर कागज की गड्डी थमाकर भाग गए थे। दोनों को सीसी फुटेज के आधार पर पकड़ा है। उनके पास गड्डी के ऊपर और नीचे लगे 500 रुपये के दो नोट और मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गिरफ्तार टप्पेबाजों में दिल्ली नरेना बवाना जेजे कालोनी का रहने वाला अयान खान और उसका साथी सैफुद्दीन है। दोनों को ऐशबाग पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने कुछ दिन पूर्व नाका इलाके में ही एक व्यक्ति को रोका और उससे कहा कि वह एक वर्कशाप में नौकरी करते हैं। मालिक ने कई महीने से वेतन नहीं दिया है। एक लाख रुपये लेकर वह भागे थे। यह एक लाख की गड्डी ...