पटना, अगस्त 5 -- नोट्रेडेम एकेडमी की अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) ने बिहार पुलिस और परिवहन मित्र के सदस्यों के साथ मंगलवार को रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर कक्षा 3 के छात्रों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित राखियों को बिहार पुलिस के अधिकारियों एवं परिवहन मित्र टीम के सदस्यों को बांधा गया। छात्रों ने कविता पाठ और नृत्य प्रस्तुति भी दी। इसके बाद रोली तिलक, दीप प्रज्वलन, फूलों की वर्षा तथा राखी बांधने की पारंपरिक विधियां निभाई गई। कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ। मौके पर सिटी एसपी दीक्षा, ट्रैफिक डीएसपी अजीत कुमार, कृष्ण मुरारी, सचिवालय डीएसपी अन्नु कुमारी, फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार, परिवहन मित्र टीम से विनय कुमार मौजूद रहे। मौके पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मैरी नेहा, मैरी हेमा मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...