नई दिल्ली, जुलाई 11 -- महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री शिवसेना नेता संजय शिरसाट की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। अचानक बढ़ी हुई संपत्ति को लेकर आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा था। अब शिरसाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिरसाट शॉर्ट्स और बनियान पहनकर बेड पर बैठे हैं और सिगरेट पी रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। उनके बगल ही एक ट्रॉली बैग रखा दिखाई दे रहा है, जिसमें नोटों की गड्डियां भरी हैं। इस वीडियो में उनका पालतू कुत्ता भी दिखाई दे रहा है।संजय राउत ने फडणवीस पर साधा निशाना शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, मुझे देवेंद्र फडणवीस पर दया आ रही है। आखिर उन्हें कितनी बार देखना पड़ेगा कि उनकी इज्जत तारतार...