रामपुर, जुलाई 8 -- क्षेत्र के ग्राम रठौंडा मंदिर को जाने वाले रास्ते पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर सड़क को संकरा कर दिया गया है।सावन माह में कांवरियों के आवागमन को लेकर बीते शुक्रवार को जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्रा ने संयुक्त रूप से रास्ते का निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमणकारियों को स्वयं हटाने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद एसडीएम आनंद कुमार कनौजिया, नायब तहसीलदार सीमा गंगवार राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंचे थे और लेखपाल के द्वारा नापतौल कराई साथ ही पीडब्ल्यूडी ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए लाल निशान भी लगाए थे। सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण को नोटिस जाना था।लेकिन मौसम खराब के चलते नोटिस नहीं भेजा गया।वही चेतावनी से घबराए कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने अतिक्रमण को हटाना...