बांका, नवम्बर 9 -- बांका, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय से निरोधात्मक कारवाई करते हुए बीएनएसएस की धारा 126 के तहत एक हजार से अधिक लोगों पर बांका थाना क्षेत्र में नोटिस जारी किया गया था। जिसमें कईयों के द्वारा न्यायालय के समक्ष या थाना पहुंचकर बेल डाउन करवाया गया है लेकिन कुछ लोगों द्वारा चौकीदार से नोटिस लेने से इंकार कर दिया गया।जिसके बाद निर्गत गिरफ्तारी वारंट के आलोक में कार्रवाई करते हुए बांका टाउन थाना की पुलिस ने डांडा गांव से तीन व्यक्ति चुन्नू यादव,अनिल यादव और गोविंद यादव और चमरैली गांव से मोहम्मद मुश्ताक अंसारी को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से कोर्ट के आदेश का अवमानना करने के कारण अनुमंडल दंडाधिकारी राजकुमार द्वारा चारों को न्यायिक हिरासत से ...