कन्नौज, जनवरी 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नो मैपिंग के तहत चिन्हित किए गए मतदाताओं को नोटिस भेजे जाने का सिलसिला चल रहा है। इसके साथ ही उनके जवाब और सुनवाई के साथ निस्तारण का कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है। सबसे बड़ी समस्या उन मतदाताओं के सामने आ रही है, जो शहर से बाहर गैरप्रांत या अन्य कहीं जगह हैं, जो उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। एसआईआर के तहत क्षेत्र में कराए गए नो मैपिंग के दौरान सैकड़ों मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजे गए थे। ऐसे में उन्हें निर्धारित तिथि पर कई प्रपत्रों के साथ उपस्थिति होना था, लेकिन कई ऐसे मतदाता है, जो वर्तमान समय में गैर प्रांत में हैं। ऐसे में वह उपस्थिति नहीं हो पा रहे हैं। इस स्थिति में को लेकर तमाम समस्याएं खड़ी हो रही हैं। गुरूवार को कई ऐसे लोगों के परिजन ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे, जिन्हें नोटिस दिया गया थ...