चक्रधरपुर, दिसम्बर 26 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के उलीडीह मोड़ से चैनपुर चौक होते हुए चारमोड़ तक 13.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण 38 करोड रुपए की लागत से हो रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को चंद्री पंचायत के बोड़दा गांव के 47 ग्रामीणों को जिला भू- अर्जन विभाग की ओर से नोटिस दिया गया। नोटिस में लिखा गया था कि सड़क के बीचो-बीच से दोनों तरफ 26-26 फिट जमीन सड़क चौड़ीकरण के लिए लेना है। जिससे ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। सभी ग्रामीण नोटिस को रिसीव नहीं किया। ग्रामीणों ने मुखिया साहेब हेंब्रम के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर कहा कि विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन दे रहे हैं तो हमारा गांव पूरी तरह उजड़ जाएगा। पूरी जीवन की पूंजी को लगाकर घर बनाए हैं। अगर सरकार को सड़क चौड़ीकरण करना है तो...