बाराबंकी, सितम्बर 29 -- जैदपुर। हरख वन रेंज विभाग ने तीन दिन पहले कस्बे में आरामशीनों पर छापेमारी करने के बाद एक आरामशीन को सीज कर दस आरामशीन संचालको को नोटिस देकर जवाब तलब किया था। हरख रेंजर प्रभारी मोहित श्रीवास्तव ने कस्बे के ग्राम बीबीपुर जाने वाले मार्ग पर संचालित आरामशीनों का औचक निरीक्षण एक आरामशीन को सीज कर अशोक, हसीब, मुजीब समेत दस आरामशीन संचालको को नोटिस देकर जवाब तलब किया था। वन विभाग की कार्रवाई से आरामशीन संचालको में हडकंप मच गया। सभी आरामशीन संचालक अपने अभिलेख लेकर वन विभाग के कार्यालय पहुंचे। रेंजर प्रभारी मोहित श्रीवास्तव ने बताया आरामशीन संचालाको के अभिलेख आ गए हैं जांच की जा रही है कमी मिलने पर कार्रवाई की जाएगीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...