सिद्धार्थ, मई 20 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बर्डपुर नबंर छह में खलिहान के नाम दर्ज जमीन पर बने मदरसे को कमेटी के लोगों ने सोमवार को खुद ढहा दिया। प्रशासन से नोटिस मिलने के बाद मदरसा कमेटी और गांव के लोगों ने यह निर्णय लिया। नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में सरकारी जमीनों पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बर्डपुर नबंर छह में खलिहान के नाम दर्ज जमीन पर मदरसे का निर्माण पाए जाने पर प्रशासन ने कमेटी को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा था। इस पर कमेटी और गांव के लोगों ने खुद ही जेसीबी लगाकर मदरसे को ध्वस्त करा दिया। डीएम डॉ.राजागणपति आर ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...