देवरिया, जनवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के क्रम में मैपिंग नहीं कराने वाले जिन मतदाताओं को नोटिस भेजी गई है बुधवार को अलग अलग विधानसभाओं में निर्धारित स्थानों पर सुनवाई हुई। इस दौरान जिन मतदाताओं को नोटिस गई है उनके द्वारा आयोग द्वारा मांगे गए 13 प्रकार के दस्तावेज में से किसी एक को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहीं जो लोग अन्य स्थान पर मतदाता हैं या जिन महिलाओं की शादी हो गई है उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19 लाख 93 हजार 658 मतदाता डिजिटाइज्ड हैं। जबकि 1 लाख 26 हजार 894 मतदाताओं ने मैपिंग नहीं कराया है। जिन्हें आयोग के निर्देश पर नोटिस भे...