संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सीएमओ के निर्देश पर बीते 10 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंजीकृत अस्पतालों के अभिलेखों के साथ निरीक्षण किया था। इसके दौरान जिन चिकित्सकों के नाम से अस्पतालों का पंजीकरण किया गया था वे मौके पर मौजूद नहीं मिले थे। इतना ही नहीं इन नर्सिंग होम पर मरीजों का अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा उपचार किया जा रहा था। जिस पर टीम ने इन अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त करने के साथ आयुष्मान का करार रद्द करने के लिए नोटिस दी थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी इन अस्पतालों पर विभागीय कारवाई नहीं हो सकी। ऐसे में विभाग की इस कार्यशैली की चर्चा जोरों पर है। बीते 10 अप्रैल को पंजीकृत अस्पतालों पर डाक्टरों की उपस्थिति के सत्यापन के लिए एसीएमओ डा.राम रतन, डा. शैलेंद्र कुमार सिंह, डा. मुबारक...