अल्मोड़ा, जून 23 -- रानीखेत। बद्री ब्यू निवासी पूर्व सैनिक ने अपने ही पड़ोसी पर सीवर का पाइप उनके आंगन में खोलने का आरोप लगाया है। आईटीबीपी से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक कुंदन नाथ गोस्वामी का कहना है कि आवास उनके भाई पूर्व कर्नल चंदन नाथ गोस्वामी का है। 20 जून उनके पड़ोसियों ने अपना गटर का पाइप खोल दिया। बदबूदार पानी उनके भवन की गैलरी से होकर आंगन में फैल गया। इससे पहले भी वह लोग कई बार सीवर खोल चुके हैं। इस संबंध में छावनी परिषद में शिकायत की गई। स्वच्छता निरीक्षक ने जांच कर मामला भी सही पाया था, नोटिस के बावजूद अभी तक सीवर की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। इधर, छावनी के स्वच्छता निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि दोनों पड़ोसियों को सोमवार को कार्यालय बुलाया गया है। यदि उक्त भवन स्वामी नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कैंट की धाराओं में कार्रवाई की ...