हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिंचाई विभाग की ओर से ललतारौ पुल के वेंडिंग जोन से बेदखली के नोटिस दिए जाने के विरोध में लघु व्यापारियों ने तुलसी चौक से नगर निगम कार्यालय तक जुलूस निकाला। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव से वार्ता कर सिंचाई विभाग की ओर से प्रथम वेंडिंग जोन में लाभार्थियों को नोटिस देने के जवाब में पत्राचार कर बताने की मांग की। इसके साथ ही पंतदीप पार्किंग, रोड़ी बेल वाला, विष्णु घाट, खड़खड़ी, भीमगोड़ा, भूपतवाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि क्षेत्रों के लघु व्यापारियों ने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी गभीर सिंह तालयान की ओर से सत्यापित पंजीकरण पहचान पत्र दस्तावेज भी उन्हें सौंपे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...